कल्पनीत सिंह लोधी व कुल्लू दुबे को किया गया जिलाबदर




रिपोर्ट: प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 16 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। पंचायत चुनाव के मद्देनजर अब जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है। शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार मिश्रा ने कार्यवाही करते हुये जिला पंचायत के वार्ड संख्या 20 बार से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू दुबे पुत्र काशीनाथ दुबे निवासी बांसी एवं थाना जखौरा क्षेत्र के निवासी कल्पनीत सिंह पुत्र राधाचरण लोधी को उनकी दुस्साहसिक गतिविधियों के चलते उत्तर प्रदेश गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुये एक माह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला बदर कर दिया है।

Comments