कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य


प्रशान्त तिवारी

ललितपुर, 18 अप्रैल 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार के निर्देश पर ईओ निहाल चंद द्वारा सफाई, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग से नगर के मोहल्लों को रौनक में इजाफा कर दिया है। सामान्य रूप से डेंगू, चिकनगुनिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के मामले में अक्सर वृद्धि होती है, कोरोना संकट के समय यह बीमारी भी नियंत्रण में रहें, इसके लिए सफाई और सैनिटाइजेशन किया जाना जरूरी है। नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नगर पालिका हरकत में आ गई है। कोरोना समेत डेंगू से बचाव को लेकर रविवार को नगर के विभिन्न वार्डों में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया।


Comments