![]() |
झाँसी, 14 मई 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जनपद झाँसी के विकासखण्ड बबीना के ग्राम पलिंदा में निगरानी समिति की बैठक लेखपाल प्रदीप कुमार दुबे के निर्देशन में सम्पन्न हुई। लेखपाल प्रदीप कुमार दुबे ने कहा कि निगरानी समिति के माध्यम से गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करके व स्वास्थ्य जांच कैम्प लगवाने के निर्णय लिया गया।
बता दें कि बैठक में उपस्थित एएनएम साधना गंगोलिया ने कहा कि कोरोना महामारी पर हम सभी प्रशासन का सहयोग करके ही विजय प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए सभी को एकजुट होकर ग्रामीणों के मन में जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करके जागरूकता बढ़ानी होगी।
बैठक में लेखपाल प्रदीप कुमार द्विवेदी, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कालीचरण पाल, कोटेदार मृगभान, ए एन एम साधना गंगोलिया, आशा भुवन देवी वंशकार व रोजगार सेवक हेमचन्द्र मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment