झाँसी, 19 सितम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रेम नगर मण्डल उपाध्यक्ष नासरत खांन ने अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ हाजी हाफिज मोहम्मद जावेद साहब को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति का सदस्य बनाये जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया।
बताते चलें कि हाजी जावेद पूर्व में झाँसी महानगर के भारतीय जनता पार्टी से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। हाजी जावेद युवाओं के ह्रदय में अपनी बेबाक, निडर और निष्पक्ष छवि से अपनी अलग पहचान भी बनाये हुए हैं।
इस दौरान अटल कल्याण समिति के प्रबंधक मोहम्मद जुबैर, नफीस खांन, इमरान खांन, मोहम्मद फारुख, गोकुल कुशवाहा, मुथरा डोंगरे, नंदू कुशवाहा, आलिम खांन, पप्पू कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment