झांसी जलसा पर्व का जनपद में भव्यता से होगा आयोजन : जिलाधिकारी


  • सांस्कृतिक कार्यक्रम,तिरंगा यात्रा, रंगोली प्रतियोगिता के साथ होंगे अन्य रोचक कार्यक्रम
  • तीन दिवसीय झांसी जलसा पर्व में सेना द्वारा हॉट बैलून, आधुनिक शास्त्रों का प्रदर्शन होगा जनता के लिए
  • कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बांटी गई जिम्मेदारियां
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 30 अक्टूबर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। ज़िलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को विकास भवन सभागार में सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में 19 नवंबर 2021 को होने वाले कार्यक्रम वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को झांसी जलसा पर्व के रूप में आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की, जिसमें ज़िला प्रशासन , पुलिस, आर्मी, नगर निगम, झाँसी विकास प्राधिकरण, दैनिक जागरण अख़बार आदि से अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।
बताते चलें कि तीन दिवसीय झांसी जलसा पर्व को एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए बिंदुवार चर्चा की गई, कार्यक्रम को रोचक व रोमांचित बनाने के लिए सेना का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त परम्परिक रूप से तिरंगा यात्रा का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में तैयार बालिकाओं /महिलाओं द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रैली रन फार रानी का भी आयोजन होगा। झांसी जलसा पर्व में आम जनमानस को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर सहभागी बनाए जाने के उद्देश्य से नगर में 75 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके। कार्यक्रम स्थल के साथ संपूर्ण नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए भी नगर निगम को दायित्व दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने झांसी जलसा पर्व को एक यादगार व झांसी वासियों के लिए चिरस्मरणीय कार्यक्रम बनाने के लिए विभिन्न विभागों को उनके दायित्व सोंपते हुए कहा कि जो भी तैयारियाँ  आपके स्तर से की जा रही हैं, उनको ससमय शत-शत पूर्ण करें। कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर सफाई व्यवस्था के लिए अभी से तैयारी कर लें। शहर का भ्रमण कर मार्गों का अनुरंक्षण कार्य तथा विद्युत तारों को दुरुस्त करने के कार्यो को करा लें।
बैठक में ब्रिगेडियर के भारद्वाज ने बताया कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के तीन दिवसीय जन्मोत्सव झांसी जलसा पर्व पर सेना द्वारा आधुनिक सेना उपकरणों का प्रदर्शन होगा, जो आम जनमानस के लिए खुला रहेगा । इसके अतिरिक्त सेना हॉट बैलून, आर्मी बैंड का भी प्रदर्शन करते हुए झांसी वासियों को रोमांचित करेगी, जिसका आनंद आम जनमानस ले सकेंगे ।
झांसी जलसा  को सफलता से आयोजित करने के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा और  होने वाले कार्यक्रम के संयोजक की जानकारी दी।
ये कार्यक्रम मुक्तक़ाशी मंच, लक्ष्मी व्यायामशाला, हाथी ग्राउंड, मेला ग्राउंड आदि जगह पर आयोजित किए जाएँगे ।
इस मौके पर मेयर राम तीर्थ सिंघल, एसएसपी शिवहरि मीणा, सीएमओ डॉ अनिल कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण सर्वेश कुमार दीक्षित, एडीएम संजय पांडेय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, एएसआई अभिषेक कुमार सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम,सेना के अधिकारी व जागरण की प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments