जीआईसी ओल्ड बॉयज ने दिखाया दम और जीआईसी टीम को दी कड़ी टक्कर


शुभम श्रीवास्तव

झाँसी, 12 दिसम्बर 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। रविवार को  जीआईसियन पंच दिवसीय शताब्दी समारोह का आगाज प्रातः नौ बजे जीआईसी के तीसरे हॉस्टल ग्राउंड फील्ड पर हुआ। पुरातन छात्रों यानी ओल्ड बॉयज में  अपने पुराने मैदान को देखकर पुराना जोश आया तो फिर जबरदस्त उत्साह को देखते हुए ओल्ड बॉयज की दो टीमें ड्रीम 11 जयंतमणि जैन के की कप्तानी में और विनर 11 मुकेश गुप्ता की कप्तानी में वॉर्म अप मैच हेतु  बनाई गई। इस वार्म  मैच में मुकेश गुप्ता11  के संजीव गुप्ता, प्रदीप, आशीष, आशुतोष, नवीन, विनय अग्रवाल, डॉ पारस आदि धुरधर द्वारा 76 रन बनाकर  6 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में युवा जीआईसी छात्रों की  टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 68 रन बनाए और उन्होंने फाइनल मैच में पुरातन छात्रों को हराकर फाइनल जीत लिया। मैच का असली मजा सतीश गिरधारी जी की कॉमेंट्री और पीके श्रीवास्तव जी, अरविंद दुबे, पंकज मल्होत्रा के एक्सपर्ट कमेंट में रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा रहे। उन्होंने विजेता टीम को विनर ट्रॉफी  विशाल को और उपविजेता टीम की ट्रॉफी मुकेश गुप्ता को दी। शिवबू यादव मैन ऑफ द मैच रहे। 

इस अवसर पर सीए जयंत मणि जैन ने सभी का स्वागत किया और मानस मधुर ने कुशल संचालन किया।  इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा ने अपने  स्वर्गीय पिता पूर्व सांसद एवं पुरातन छात्र विश्वनाथ शर्मा जी को याद किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जीआईसी झांसी मैं क्रिकेट स्टेडियम और एथलेटिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनने जा रहा है। जिससे जीआईसी झांसी  एक नए स्पोर्ट्स विद्यालय में परिवर्तित हो जाएगा। इवेंट के कोऑर्डिनेटर इंo मुकेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग पुरातन छात्रों की मदद से व हमारे अध्यक्ष डा अशोक सक्सेना के विशेष योगदान से झांसी जीआईसी में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने जा रहे हैं। पुरातन छात्र  संघ के अरविंद दुबे, अनिल श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, संजीव सरोगी, केके साहू सहित सभी पुरातन सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदीप सराओगी, श्रीमती रजनी गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। क्रिकेट मैच की व्यवस्था प्रोजेक्ट हेड जिसियन श्री हरविंदर वर्मा और उनकी सहयोगी राजा खान, नेहा कुशवाहा, गोकुल प्रसाद, सत्येंद्र आदि ने कुशलतापूर्वक की। जीआईसी झांसी के अध्यापक मनोज सरावगी और अजय का विशेष सहयोग रहा।

अंत में सचिव पीके श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया।

Comments