झाँसी : सामान्य विधानसभा निर्वाचन -2022 सकुशलता से संपन्न कराने व कार्मिकों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना प्रशासन की प्राथमिकता है
- जनपद में 9535 निर्वाचन कार्मिकों को लगेगी बूस्टर डोज़, चलेगा बृहद अभियान व दिनांक 2 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे विशेष कैंप
- विकास भवन समस्त विकासखंड समस्त एबीएसए कार्यालय सहित अन्य कार्यालय जहां 50 से अधिक कार्मिकों की ड्यूटी लगी है वहां होंगे विशेष कैंप आयोजित
- मिशन निदेशक एनएचएम का आदेश मतदान कार्मिकों को कोविड-19 की बूस्टर डोज़ द्वितीय डोज़ लगने के 3 माह पूरे होने के पश्चात लगाई जा रही है
- ऐसे कार्मिक जिन्होंने बूस्टर डोज़ अभी नहीं लगवाई है वह तत्काल अपने कार्यालयाध्यक्ष से संपर्क कर लें ताकि उन्हें बूस्टर डोज़ लग सके
झाँसी, 29 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। विकास भवन सभागार में सहायक प्रभारी कार्मिक डी डी ओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 के अंतर्गत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक प्रभारी कार्मिक ने कहा कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को जहां सुचिता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित है,उसी प्रकार निर्वाचन कार्मिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान कार्मिक जिन्होंने अभी बूस्टर डोज़ नहीं लगवाई है वह तत्काल बूस्टर डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में 9535 कार्मिकों को ड्यूटी लगाई गई है, सभी कार्मिकों को बूस्टर डोज़ से लाभान्वित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर चिन्हित करते हुए उन्हें प्रथम/द्वितीय/बूस्टर डोज़ लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, अतः समस्त मतदान कार्मिकों को इनकी बूस्टर डोज़ द्वितीय डोज़ के 03 माह (90 दिन) पूरे होने के पश्चात लगवाई जा रही है, यह सुविधा मतदान कार्मिकों को ही दी जा रही है,अतः समस्त मतदान कार्मिक इस सुविधा का लाभ उठाएं।
सहायक प्रभारी कार्मिक सुनील कुमार ने उपस्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों को बताया कि शीघ्र ही आपके कार्यालयों में बूस्टर डोज़ हेतु कैंप आयोजित किया जाएगा। अतः आप समस्त मतदान कार्मिकों को पूर्व में सूचित कर दें ताकि कैंप के दिन सभी उपस्थित होकर अपना वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित कर लें।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, एसीएमओ डॉक्टर एनके जैन, डीडी कृषि के के सिंह, डीपीआरओ जी आर गौतम, बीएसए वेदराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्यालय अध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment