झाँसी : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मंडी का किया निरीक्षण

 



  • पोलिंग पार्टियों की रवानी रवानगी तथा वापसी,मतगणना एवं स्ट्रांग रूम बनाए जाने के दृष्टिगत मंडी स्थल भोजला का निरीक्षण
  • पुलिस बल को ठहरने हेतु पैरामेडिकल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को बनाए जाने के दिए निर्देश
  • मतगणना हेतु बेरीकेटिंग की व्यवस्था को दिया अंतिम रूप
  • विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कोविड-19 का सख्ती से अनुपालन होगा
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 10 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)।  जनपद झांसी में विधानसभा सामान्य निर्वाचन–2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथ पर प्रस्थान‚ वापसी‚ मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम चिन्हित किये जाने के दृष्टिगत मण्डी स्थल भोजला का भ्रमण किया।
भोजला मण्डी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन कार्य हेतु चिन्हित किया, मौके पर उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानी स्थल के साथ ही साथ मतगणना और स्ट्रांग रूम स्थल का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय पुलिस बल को मतदान व मतगणना के दौरान ठहरने की व्यवस्था हेतु पैरामेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने हॉस्टल में  केंद्रीय पुलिस बल के ठहरने की व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय,अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक/ सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्याय श्रीमती श्यामलता आनंद अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Comments