शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 12 जनवरी 2021 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को नेहरू युवा केन्द, झाँसी के सभागार में स्वामी विवेकानन्द के 159-वें जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। अपने मुख्य अतिथि उदबोधन में उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द बचपन से कुशाग्र बुद्वि के तथा अन्धविश्वास व रूढ़िवादिता के खिलाफ थे, वह अपने प्रति कठोर एवं दूसरो के प्रति उदार भाव रखते थे। उन्होने युवाओ से सकरात्मक सोच रखने तथा अपने विचारो को खुला रखने साथ ही आपने ज्ञान के दायरे को बढाने की अपील की साथ ही शिकागो विष्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द ने सारे विश्व के सामने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृृति का परचम फैलाया।
इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। जिसमें 13 जनवरी को सांस्कृृतिक दिवस, 14 जनवरी को सहभागिता दिवस, 15 जनवरी को सामाजिक सेवा दिवस, 16 जनवरी को शारीरिक दक्षता दिवस, 17 जनवरी को शान्ति दिवस, 18 जनवरी को कौशल विकास दिवस तथा 19 जनवरी को जागरूकता दिवस का आयोजन ग्रामीण स्तर पर तथा ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रम का संचालन सुखलाल कुशवाहा तथा आभार अजय गोस्वामी ने व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में अंकित श्रीवास्तव, यशपेन्द्र राजपूत, अजय विक्रम सिंह, विशाखा कुशवाहा, दीपिका नामदेव ने भी स्वामी विवेकानन्द पर अपने विचार व्यक्त कियें। इस मौके पर धर्मेन्द्र श्रीवास्ताव, प्रियंका सिंह, भारतसिंह, विपिन यादव, भगवानदास, अशोक सरवारिया, हेमन्त पटेल, सन्तोष कुमार, मोहिनी राय, नीलम, प्रतिभा डोगरे, पवन कुमार, अंकित भार्गव, संगीता, अनुपम कुमार, संजय आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment