जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील मोंठ अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
- तहसील मोंठ अंतर्गत वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है, अभियान चलाकर तेजी लाए जाने के निर्देश
- उप स्वास्थ्य केंद्र बमरौली में कम वैक्सीनेशन होने पर नाराजगी व्यक्त, 15 से 17 वर्ष की उम्र के किशोर किशोरियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें
- उप स्वास्थ्य केंद्र बमरौली व सिकंदरा में दृतीय डोज़ वाले लगभग 1000 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराया जाना सुनिश्चित करें
झाँसी, 18 जनवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने मोंठ तहसील के अंतर्गत कम वैक्सीनेशन वाले उप स्वास्थ्य केंद्र बमरौली एवं सिकंदरा का वाह विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने उप स्वास्थ्य केंद्र, बमरौली व सिकंदरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आज हुए कोविड वैक्सिनेशन के संबंध में जानकारी ली , एमओआईसी द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 829 लोगों को सेकंड डोज दी जानी है इसके अतिरिक्त 15 से 17 वर्ष के लगभग 1000 से अधिक किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन किया जाना है। जिलाधिकारी ने अब तक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और वैक्सीनेशन में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी, मोंठ को निर्देश दिए गए कि स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही जिन व्यक्तियों की प्रथम/द्वितीय/बूस्टर डोज अवशेष हो, उनको चिन्हित कर आशा के माध्यम से भ्रमण /संबंधित को फोन करके वैक्सिनेशन कराना जाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत जिस ग्राम में वैक्सिनेशन कम है, वहां की संबंधित आशा/ए. एन. एम. द्वारा भ्रमण कर व्यक्तियों को वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि मोंठ के जिन ग्रामों में 100 % वैक्सिनेशन हो चुका हैं, वहां की आशा एवं ए. एन. एम. को संबद्ध कर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिए कि कम वैक्सीनेशन वाले ग्रामों का स्वयं भ्रमण करें। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत की व्यवस्था कराई जाए। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर पंजिका इसप्रकार व्यवस्थित की जाए कि उसमे 15 से 17 वर्ष के किशोरों, 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के प्रथम डोज, 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के द्वितीय डोज एवं बूस्टर डोज प्राप्त करने वालों का विवरण पृथक पृथक अंकित हो। पंजिका में प्रतिदिन विभिन्न वर्गों में वैक्सिनेशन हेतु अवशेष लक्ष्य एवं सबसे अधिक वैक्सिनेशन हेतु अवशेष व्यक्तियों वाले ग्राम का भी उल्लेख किया जाए तथा पृथक पृथक वर्गों में निर्धारित लक्ष्य, लक्ष्य के सापेक्ष आज वैक्सीनेशन, अबतक हुए कुल वैक्सिनेशन एवं अवशेष लक्ष्य की सूचना प्रतिदिन संबंधित उप जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई है। इसके अतिरिक्त वैक्सिनेशन को बढ़ाने हेतु प्रत्येक 3 दिवस में उप जिलाधिकारी एवम खंड विकास अधिकारी द्वारा सबसे कम वैक्सिनेशन वाले ग्राम का भ्रमण कर ग्रामवासियों को वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जाए।
भ्रमण के दौरान उप जिला अधिकारी महोदय श्रीमती सान्या छावड़ा, एमओआईसी डॉक्टर सुमित मिसूरिया, तहसीलदार लालकृष्ण सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment