- विधानसभा बबीना/गरौठा में टीम द्वारा संतोषजनक कार्य न करने पर नाराजगी, जब्तीकरण की कार्यवाही में तेजी लाए जाने के निर्देश
- एस0एस0टी0 टीम आवश्यकता पड़ने पर एफ0एस0टी0 टीम का भी लें सहयोग ताकि कार्यवाही में तेजी आ सके
- आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर घर की तलाशी के दौरान महिला पुलिस रहे साथ, इसे सख्ती से सुनिश्चित किया जाए
- बूथ पर प्रत्याशी, निर्वाचन एजेंट व पोलिंग एजेंट के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी
शुभम श्रीवास्तव
झांसी, 11 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा 222-बबीना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 225-गरौठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर, थाना प्रभारी,एस0एस0टी.0एवं एफ0एस0टी0 टीम के साथ वर्चुअल बैठक की। वर्चुअल बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ₹ 50 हजार से अधिक धनराशि, जिसका स्रोत सम्बन्धी दस्तावेज न हो अथवा ऐसी कोई भी अवैध वस्तु जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकती है, प्राप्त होने पर यदि सम्बन्धित व्यक्ति के पास अभिलेख न हो तो उसे तत्काल जब्त कर उसे समिति के पास भेजा जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 222-बबीना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 225-गरौठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जब्तीकरण की कार्यवाही अपेक्षानुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त की और जब्तीकरण की कार्यवाही में तीव्रता लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि जहां एस0एस0टी0 टीम तैनात है, उस रूट को छोड़कर जो रूट छूट जाता है, यदि वहां आवश्यक हो तो एफ0एस0टी0 टीम से सहयोग प्राप्त किया जाए एवं पुलिस बल तैनात किया जाए, जिससे किसी भी रूट से एम0सी0सी0 उल्लंघनध्निर्वाचन को प्रभावित करने से सम्बन्धित वस्तु जनपद में प्रवेश न करने पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन समापन के 48 घण्टे पूर्व के बाद की अवधि जब चुनाव प्रचार बंद रखना हो , यदि एफ0एस0टी0 टीम को क्षेत्र में एस0एस0टी0 टीम की आवश्यकता प्रतीत हो तो उससे सहयोग प्राप्त किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जलाधिकारी द्वारा एफ0एस0टी0 टीम को निर्देश दिये गये कि निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय/राज्यीय दलों द्वारा जनसभा की जायेगी। अतः किसी भी दल को जनसभा की अनुमति की सूचना प्राप्त होने पर एफ0एस0टी0 टीम द्वारा जनसभा स्थल पर पहुंचकर उसकी भली प्रकार से वीडियोग्राफी की जाए। उन्होंने एस0एस0टी0 टीम को निर्देश दिये कि वाहनों की चेकिंग करते वक्त वाहन के रुकने से लेकर चेकिंग एवं वाहन के प्रस्थान तक उसकी वीडियोग्राफी की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)/नोडल अधिकारी, एम0सी0एम0सी0 को निर्देश दिये गये कि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा एस0एस0टी0/एफ0एस0टी0 टीम के सदस्यों से वार्ता कर उनकी उपस्थिति की जांच की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीम की समस्याओं के समाधान हेतु किसी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए जो कि समस्या को नोट करें तथा अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि किसी स्थान/घर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो महिला पुलिस को साथ अवश्य लेकर जाएं। सम्बन्धित स्थानध्घर पर जाने से पूर्व क्षेत्र के चैकीदार को सूचित कर दिया जाए तथा सम्बन्धित स्थानध्घर की चेकिंग से पूर्व वीडियो कैमरा अवश्य चालू कर लिया जाए। किसी भी प्रकार की अवैध वस्तु मिलने पर गृहस्वामी अथवा सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 02 लीटर देशी शराब, 03 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 06 लीटर बीयर से अधिक का स्टाॅक अपने घर में नहीं कर सकता है। बिना लाइसेन्स इससे अधिक मात्रा पाए जाने पर उसे जब्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाय, साथ ही मतदान समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पहले लेकर मतदान समाप्ति तक किसी भी शराब की दुकान, रेस्टोरेण्ट, होटेल, बार या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शराब का विक्रयध् वितरण नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिेये गये कि मतदान दिवस पर बूथ पर निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारी एवं उस बूथ के मतदाता के अलावा प्रत्याशी, निर्वाचन एजेण्ट एवं पोलिंग एजेण्ट के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी तथा निर्वाचन एजेण्ट एवं पोलिंग एजेण्ट द्वारा अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखा जाए, इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, एडीएम (नमामि गंगे) संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नैपाल सिंह, बबीना/गरौठा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर, एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
DAINIK PALIGRAPH
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment