झांसी: ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति“ हेतु कायार्लय प्रबन्ध निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 25 मार्च तक करें आवेदन

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 25 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। क्षेत्रीय सेवायोजन कायार्लय, झांसी के अधीनस्थ संचालित शिक्षण एवं मागर्दार्न केन्द्र में ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति“ हेतु कायार्लय प्रबन्ध प्रशिक्षण का एक वर्षीय प्रशिक्षण सत्र (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक) प्रारम्भ होने जा रहा है, जिसमें हिन्दी आशुलिपि, हिन्दी टंकण, सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सचिवीय पद्धति, बुककीपिंग, सामान्य गणित, कम्प्यूटर आदि विायों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु कम से कम इण्टरमीडियट उत्तीर्ण (हाई स्कूल अंग्रेजी विषय सहित) तथा आयु-सीमा 18-35 वर्ष तक आवश्यक है। उच्चायु सीमा में नियमानुसार छूट देय है।

अतः ”अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति“ के इच्छुकध्पात्र अभ्यर्थी प्रवेश हेतु अपना आवेदन पत्र दिनांकः 25 मार्च 2022 तक कक्ष संख्या-06 में निम्नांकित प्रमाण-पत्रों के साथ जमा कर सकते है। निधार्रित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, सेवायोजन कायार्लय का पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियाॅं संलग्न करते हुए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें।

----------------------------------------------------------------------------------------------------

DAINIK PALIGRAPH 

(हर समय, आपकी खबर)

देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH' 

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 

https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw 

----------------------- 

संक्षिप्त विवरण 

'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।




Comments