झांसी: मत हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है - जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी


  • मजबूत लोकतंत्र की पहचान है जागरूक मतदाता। छोड़ो सब काम पहले करो मतदान।।
  • विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता हेतु प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश।
  • रेलवे स्टेशन/रेलगाड़ियों, समस्त डाकघरों तथा सीएचसी/पीएचसी, डीएच के समस्त चिकित्सक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के निर्देश
  • विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में अधिक से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें, इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए
  • आप सभी मतदाता गण 20 फरवरी को सादर आमंत्रित हैं अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु

शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 11 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 दिनांक 20 फरवरी, 2022 को मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार जनपद झांसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि आप अवगत है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ८ फरवरी २०२२ को उत्तर प्रदेश में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है, मतदान 7 चरणों में संपन्न हो रहा है। जनपद झांसी में तृतीय चरण के अन्तर्गत जनपद की 222- बबीना, 223 - झांसी नगर, 224- मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 20 फरवरी, 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के दौरान मतदाता की सुरक्षा तथा सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार के लिए मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे झांसी, मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी एवं प्रवर अधीक्षक डाकघर  झांसी मंडल झांसी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पैसेंजर के टिकटों पर मोहर लगाते हुए 20 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन वोट जरूर डालें, जागरूक मतदाता बने वोट अवश्य करें, मत हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, मजबूत लोकतंत्र की पहचान जागरूक मतदाता छोड़ो सब काम पहले करो मतदान के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने रेलगाड़ियों पर स्टीकर/पोस्टर लगाए जाने तथा प्लेटफार्म टिकट विंडो पर अनाउंसमेंट पीए सिस्टम के माध्यम से कराए जाने के भी निर्देश दिए ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने जनपद के दूरदराज में रहने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त चिकित्सक परामर्श हेतु जारी पर्चे पर मोहर लगाते हुए वोट करने की अपील करें। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों/पीएचसी आदि पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टिकर/पोस्टर के माध्यम से मतदाता को अधिकार के लिए जागरूक करें एवं आशा वर्कर की सहायता से मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु उनकी भी सेवाएं लेना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसी क्रम में प्रवर अधीक्षक, डाकघर, झांसी मंडल झांसी को निर्देशित करते हुए कहा कि डाक से संबंधित लिफाफों मोहर लगाते हुए के मतदाताओं को जागरूक किया जाए, उन्होंने निर्देश दिए कि डाकघर की गाड़ियों पर भी मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने वास्ते स्पीकर अथवा पोस्टर लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सम्मानीय मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत बहुमूल्य है, आपके एक-एक मत से मतदान की गरिमा बढ़ती है। अतः आपसे अपील की जाती है कि आप 20 फरवरी, 2022 को आपके कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवार वाले अपना बहुमूल्य मत देने अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर अवश्य जायें तथा मतदान दिवस को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाते हुए इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें। आप अपने परिवार के तथा गांव/मोहल्ले में आस-पास रहने वाले मतदाताओं को भी इस संबंध में जागरूक करते हुए मतदान के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी/मुख्य चिकित्साधिकारी, झांसी/प्रवर अधीक्षक, डाकघर, झांसी मंडल झांसी सहित समस्त जनपद वासी मतदाताओं से एवं अधिकारियों से कहा कि मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में कोई भी मतदाता- गण मत देने से वंचित नही रहेंगे।    

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

DAINIK PALIGRAPH

(हर समय, आपकी खबर)।

देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw

-----------------------

संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।


Comments