- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने दी निर्वाचन संबंधित समस्त जानकारियां
- विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए भोजला मंडी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी/वापसी, स्ट्रांग रूम ,मतगणना की दी जानकारी
- पोलिंग पार्टियों के वाहनों की पार्किंग को रोड मैप के माध्यम से दी जानकारी
- जनपद झांसी की तैयारियों पर एडीजी कानपुर ने संतोष व्यक्त किया
शुभम श्रीवास्तव
झाँसी, 9 फरवरी 2022 (दैनिक पालिग्राफ)। बुधवार को औचक एडीजी कानपुर भानु भास्कर ने जनपद में हो रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 की तैयारियों के दृष्टिगत भोजला मंडी का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने भोजला मंडी में एडीजी कानपुर भानु भास्कर को विधानसभा सामान्य निर्वाचन - 2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि भोजला मंडी से समस्त पोलिंग पार्टियां 19 फरवरी 2022 को समयबद्ध रवाना होगीं, दिनांक 20 फरवरी 2022 को मतदान समाप्ति के बाद समस्त पोलिंग पार्टी वापस आएंगी, उन्होंने वाहनों की पार्किंग आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को आवागमन में कोई भी असुविधा ना हो इसे सुनिश्चित किया गया है मौके पर उन्होंने पार्किंग की जानकारी रोड मैप के माध्यम से दी।
इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा वार स्ट्रांग रूम की जानकारी दी तथा ईवीएम को सुरक्षित रखने हेतु किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर मतगणना स्थल की भी जानकारी दी मतगणना स्थल को बैरिकेडिंग के माध्यम से तैयार कराया जाएगा और पर्याप्त पुलिस बल के साथ मतगणना सकुशल संपन्न कराए जाने की जानकारी दी।
इस दौरान डीआईजी जोगेंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण नैपाल सिंह, आरओ मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, आरओ गरौठा जीतेंद्र सोनवाल, आरओ बबीना श्रीमती सान्या छाबड़ा, आर ओ झांसी क्षितिज द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता, लो.नि.वि., अधिशासी अभियन्ता, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।
--------------------------------------------------------------------------
(हर समय, आपकी खबर)।
देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw
-----------------------
संक्षिप्त विवरण
'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।
Comments
Post a Comment