झांसी: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने किया जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण



  • निरीक्षण में कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया
  • निर्वाचन कार्यालय के प्रत्येक पटल पर किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी
  • ऐसे अभिलेख/सामग्री जिनका वर्तमान में उपयोग नहीं है उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखे जाने के निर्देश
शुभम श्रीवास्तव

झांसी, 11 फरवरी 2022, (दैनिक पालिग्राफ)। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में सम्पादित किये जा रहे विधान सभा माननीय निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित कार्यों को देखा तथा पटल सहायकों से उनके कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यालय का भ्रमण कर अभिलेखों एवं निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री के रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया एवं निर्देश दिये गये कि अभिलेखों को रैक में सुव्यवस्थित किया जाए। कोई भी अभिलेख जमीन पर नहीं रखा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने अथवा जिन अभिलेखों एवं सामग्री की वर्तमान में आवश्यकता नहीं है, उनको सुरक्षित करते हुए अन्य स्थान पर रखवा दिया जाए। जिन अभिलेखों एवं सामग्री की वर्तमान में आवश्यकता है, उसको कार्यालय में व्यवस्थित रूप से रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि अनुपयोगी सामग्री को आयोग के निर्देशानुसार नष्ट करा दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में वोटर गाइड रखी हुई पाई गई। कार्यालय में उपस्थिति प्रधान सहायक, रामकृष्ण पाल द्वारा बताया गया कि वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है।  जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य को भी देखा गया। श्री रामकृष्ण पाल द्वारा बताया गया कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली से नामित सदस्यों का नाम विलोपित किया जा चुका है एवं पात्र मतदाताओं का नाम सम्मिलित किया जा चुका है। आज निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन होना है। उन्होंने निर्देश दिये कि विधान सभा निर्वाचन होने के उपरान्त अप्रयुक्त एवं सही वोटर कम्पार्टमेण्ट का प्रयोग स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन में किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोषजनक व्यक्त किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, टहरौली राजकुमार, आसेंद्र देवोलियां, धर्मेंद्र कुमार, सौरभ श्रीवास्तव एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

 DAINIK PALIGRAPH


(हर समय, आपकी खबर)।

देश-दुनिया व अपने शहर की तरोताज़ा खबरें देखने के लिए यूट्यूब पर तुरन्त सब्सक्राइब करें :- 'DAINIK PALIGRAPH'

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://youtube.com/channel/UCw4ZzaZ1_Q2oRay74uzMhSw

-----------------------

संक्षिप्त विवरण

'पालिग्राफ' सन 1991 से भारत सरकार द्वारा पंजीकृत हिंदी दैनिक व साप्ताहिक समाचार पत्र के साथ-साथ, न्यूज़ वेबसाइट तथा ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के तौर पर देश व दुनिया में अपनी समाचार सेवाएं अपने पाठकों व दर्शकों तक पहुंचा रहा है।



Comments